राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की 661 ग्राम पंचायतों में नहीं है सीनियर सेकेंडरी तक का सरकारी स्कूल

प्रदेशभर में 661 ग्राम पंचायतों में सीनियर सेकेंडरी तक का सरकारी स्कूल नहीं है. जिसकी वजह से बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ने लिए जाना पड़ता है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय से प्रस्ताव मांगे हैं.

By

Published : Jul 23, 2019, 10:13 PM IST

राजस्थान की 661 ग्राम पंचायतों में नहीं है सीनियर सेकेंडरी स्कूल

जयपुर.प्रदेश में 661 ग्राम पंचायतों में सीनियर सेकेंडरी तक का सरकारी स्कूल नहीं है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय से प्रस्ताव मांगे हैं. ऐसे में जयपुर जिले में ही 50 ग्राम पंचायत को 12वीं तक के स्कूल का इंतजार है.

राजस्थान की 661 ग्राम पंचायतों में नहीं है सीनियर सेकेंडरी स्कूल

वहीं, इनके अलावा अजमेर में 17, अलवर में 35, बांसवाड़ा में 20, बारां में 4, बाड़मेर में 61, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 29, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू में 37, दौसा में 22, धौलपुर में 31, डूंगरपुर में 20, हनुमानगढ़ में 18, जैसलमेर में 13, जालोर में 12, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 26, करौली में 15, कोटा में 4, नागौर में 9, प्रतापगढ़ में 5, सवाई माधोपुर में 5, सीकर में 38, सिरोही में 5, गंगानगर में 32, टोंक में 10, जोधपुर में 64, पाली और राजसमंद में एक-एक और उदयपुर में 38 ग्राम पंचायतों में 12वीं तक का स्कूल नहीं है.

ऐसे में विभाग ने मंडल अनुसार सभी को प्रस्तावित तिथि पर उपस्थित होने को कहा है. भरतपुर, कोटा और उदयपुर मंडल के सभी जिले को 24 जुलाई, जयपुर, जोधपुर और पाली मंडल के सभी जिले को 25 जुलाई, बीकानेर, चुरू और अजमेर मंडल के सभी जिले को 26 जुलाई को उपस्थित होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details