जयपुर. राजधानी जयपुर में वर्ष 2019 में महिला अपराधों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ताज्जुब की बात तो यह है कि महिला अपराधों में हुई बढ़ोतरी को भी जयपुर पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है और फ्री रजिस्ट्रेशन के चलते ही महिला अपराधों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी होने की बात कह रही है. जहां एक ओर सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारी लगातार महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जयपुर पुलिस महिला अपराधों को लेकर अलग ही नजरिया रख रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि वर्ष 2018 में 2099 प्रकरण महिला अपराधों से संबंधित दर्ज किए गए थे तो वहीं वर्ष 2019 में महिला अपराधों से संबंधित 3474 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वर्ष 2019 में दर्ज हुए महिला अपराध के प्रकरण वर्ष 2018 की तुलना में 66% अधिक हैं.