जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस तबादला सूची में 66 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें करीब 30 से अधिक जिला पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मोहनलाल लाठर को महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर, भगवान लाल सोनी को महानिदेशक जेल राजस्थान जयपुर, राजीव कुमार शर्मा को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था राजस्थान जयपुर, हेमंत प्रियदर्शी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन निगम राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर, गोविंद गुप्ता को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर, अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर और अशोक कुमार राठौड़ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस उग्रवाद विरोधी दस्ता एवं विशेष प्रचलन समूह एटीएस एंड जयपुर में तबादला किया गया है.
पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव
इसी तरह प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग जयपुर, बीजू जॉर्ज जोसफ को अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान जयपुर, संजीव कुमार नर्जरी को महानिदेशक पुलिस भरतपुर, विशाल बंसल को महानिदेशक पुलिस सुरक्षा जयपुर, विजय कुमार सिंह को महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर, आलोक कुमार मैसेज को महानिरीक्षक पुलिस जेल जयपुर, बीएल मीणा को महानिरीक्षक पुलिस निगम जयपुर, प्रस्सन कुमार को महानिदेशक पुलिस बीकानेर रेंज और जोस मोहन को पुलिस आयुक्त जोधपुर में तबादला किया गया है.
साथ ही राजेश मीणा को उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी क्राइम ब्रांच जयपुर, प्रसन्न कुमार खमेसरा को उप महानिदेशक पुलिस सुरक्षा जयपुर, शरत कविराज को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, विकास कुमार को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, अजय पाल लांबा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विष्णुकांत को उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, किशन सहाय मीणा को उपमहानिरीक्षक पुलिस अंबड बटालियन पुलिस मुख्यालय जयपुर, अशोक कुमार गुप्ता को उपमहानिरीक्षक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण राजस्थान जयपुर, सवाई सिंह गोदारा को महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर और अंशुमन भोमिया को उपमहानिरीक्षक पुलिस आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस जयपुर में तबादला किया गया है.