जयपुर.65वें वन्यजीव सप्ताह का सोमवार को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा रहे. वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ 1 अक्टूबर को किया गया था. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वन्य जीव सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
वन्यजीव सप्ताह के दौरान छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान, लेखन, प्रश्नोत्तरी और वन्यजीव चित्र पहचान प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वन्य जीव सप्ताह समापन समारोह में प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को वन विभाग के अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
पढ़ें:उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तैयार कराना मेरा पहला लक्ष्य : आरसीए सचिव
इस बार वन्यजीव सप्ताह में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली सूफिया अल्ट्रा रनर और विकास साइकिलिस्ट भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. रनर सूफिया ने समाज में फैली नफरत की भावना को दूर करने का संदेश देते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिन में 4000 किलोमीटर रन किया था. साइकलिस्ट विकास ने सबसे कम समय में कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर तय किया था. वन विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया.
जयपुर में 65वें वन्यजीव सप्ताह का हुआ समापन डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के तहत लोगों में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अलख जगाने का प्रयास किया गया है. लगातार बढ़ती आबादी के कारण वन्यजीव संरक्षण के सामने आज काफी चुनौतियों का इजाफा हो रहा है. ऐसे में वन विभाग की ओर से हर साल वन्यजीव सप्ताह मना कर लोगों को जागरूक कर इन चुनौतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है.
उन्होंने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान 21 प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. वन्यजीव सप्ताह के दौरान करीब 175 विद्यालयों के 16 हजार विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निशुल्क भ्रमण कर वन्यजीवों के संबंध में जानकारी हासिल की.