जयपुर. संस्कृत शिक्षा निदेशालय ने संस्कृत विद्यालयों में बीते 2 महीने में बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं. विभाग ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए हिंदी विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर 65 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी.
संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक पदों की नियुक्ति का दौर जारी है. विभाग द्वारा बीते 2 महीने में राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 653 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की है. हाल ही में 65 हिंदी विषय के वरिष्ठ अध्यापकों को संस्कृत विद्यालयों में नियुक्ति दी गई है. इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयन के बाद 588 अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई.
पढ़ेंःराज्यपाल कलराज मिश्र ने दी महामारी विधयेक को मंजूरी
इस संबंध में संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि विभाग ने 10 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत टीएसपी क्षेत्र के लिए 14 पद पर और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 181 पद पर कुल 195 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए गए. इसी तरह 19 अक्टूबर 2020 को वरिष्ठ अध्यापक गणित टीएसपी क्षेत्र के लिए 10 पद और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 121 पद पर 131 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है. वहीं अब हिंदी विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर 65 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है.
वहीं कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों के शिक्षण में हो रही क्षति की भरपाई के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. बीते दिनों संस्कृत शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए देववाणी ऐप को लांच किया गया था. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ई कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है.