जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद (Panchayat Samiti Member ) और पंचायत समिति सदस्यों (Zilla Parishad Member Election) के लिए तीसरे चरण के चुनाव में 64.96 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इससे पहले प्रथम चरण में 62.36 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 65.88 फीसदी मतदान हुआ था.
तीनों चरणों की 199 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों की सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ. अब सभी उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो गया है. तीनों चरणों के लिए 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) के आयुक्त पीएस मेहरा (State Election Commissioner PS Mehra) ने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान करवाया गया.
सर्वाधिक मतदान जयपुर जिले में हुआ, जहां चाकसू पंचायत समिति में 73.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. गौरतलब है कि तीसरे चरण में 7 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मेहरा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.
पढ़ें-पंचायत चुनाव में भाजपा को बहुमत का विश्वास, जरूरत पड़ी तो निर्दलीय का भी करेंगे इस्तकबाल - राजेंद्र राठौड़
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने हर चरण में उत्साह के साथ मतदान किया. गांवों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिली. स्थानीय प्रशासन और जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया. उन्होंने कहा कि तीनों चरणों की मतगणना 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों होगी. दूसरे चरण में 3547 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 83 हजार 675 मतदाताओं में से 16 लाख 78 हजार 431 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. आयुक्त ने बताया कि छह जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 13.64 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 29.38 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.83 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 64 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 64.96 तक पहुंच गया.
भरतपुर में 68.12 प्रतिशत मतदान
पंचायती समिति एवं जिला परिषद चुनाव के तीसरे चरण के तहत बुधवार को भरतपुर जिले की चार पंचायत समितियों सेवर, नदबई, उच्चैन और कुम्हेर में 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ. तृतीय चरण के तहत सेवर पंचायत समिति क्षेत्र में 71.10, कुम्हेर में 65.75, नदबई में 67.78 और उच्चैन में 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ. चारों पंचायत समितियों की 536 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों व अन्य मतदान सामग्री को लेकर भरतपुर के एमएसजे कॉलेज पहुंचे. अब 4 सितंबर को मतगणना होगी.