जयपुर.राजस्थान में दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों पर कुल 63.17 फीसदी मतदान हुआ. निर्वाचन विभाग की ओर जारी फाइनल आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 लोकसभा सीटों पर कुल 66.07 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें पहले फेज में 68.17 रहा वहीं दूसरे फेज में 63.71 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले 2014 के लोकसभा से ज्यादा था.
राजस्थान में दूसरे चरण में 63.71 फीसदी मतदान, निर्वाचन विभाग ने जारी किए आंकड़े - लोकसभा चुनाव
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं. विभाग के मुताबिक दूसरे चरण में 63.71 फीसदी मतदान हुआ.
दूसरे चरण में कुल मतदान रहा 63.71 फीसदी
दूसरे फेज में 64.49 फीसदी पुरुष तो 62.85 फीसदी महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उयोग किया. दूसरे फेज में कुल 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाताओं में से 1 करोड़ 46 लाख 97 हजार 751 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 78 लाख 33 हजार 152 पुरुष तो 68 लाख 64 हजार 552 महिलाएं और 47 ट्रांसजेंडर वोटर्स ने वोट कास्ट किया.
लोकसभा सीटवार समझते है कहां कितने मतदान हुआ
- गंगानगर लोकसभा सीट - 19 लाख 41 हजार 656 कुल मतदाताओं में से 14 लाख 44 हजार 393 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 7 लाख 63 हजार 549 पुरुष, 6 लाख 80 हजार 832 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
- बीकानेर लोकसभा सीट - 18 लाख 49 हजार 433 कुल मतदाताओं में से 10 लाख 95 हजार 673 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 6 लाख 13 हजार 756 पुरुष , 4 लाख 81 हजार 912 महिला और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- चूरू लोकसभा सीट -20 लाख 10 हजार 464 कुल मतदाताओं में से 13 लाख 19 हजार 916 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 6 लाख 87 हजार 758 पुरुष, 6 लाख 32 हजार 157 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- झुंझुनू लोकसभा सीट -19 लाख 8 हजार 887 कुल मतदाताओं में से 11 लाख 79 हजार 308 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 6 लाख 1 हजार 425 पुरुष, 5 लाख 77 हजार 882 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- सीकर लोकसभा सीट -20 लाख 24 हजार 830 कुल मतदाताओं में से 13 लाख 11 हजार 208 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 6 लाख 67 हजार 806 पुरुष, 6 लाख 43 हजार 398 महिला और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट -19 लाख 43 हजार 486 कुल मतदाताओं में से 12 लाख 63 हजार 285 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 6 लाख 75 हजार 919 पुरुष, 5 लाख 87 हजार 365 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- जयपुर लोकसभा सीट -21 लाख 25 हजार 718 कुल मतदाताओं में से 14 लाख 47 हजार 621 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 7 लाख 84 हजार 69 पुरुष, 6 लाख 63 हजार 540 महिला और 12 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- अलवर लोकसभा सीट - 18 लाख 73 हजार 618 कुल मतदाताओं में से 12 लाख 52 हजार 22 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 6 लाख 73 हजार 58 पुरुष, 5 लाख 78 हजार 961 महिला और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- भरतपुर लोकसभा सीट - 19 लाख 34 हजार 176 कुल मतदाताओं में से 11 लाख 37 हजार 503 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 6 लाख 20 हजार 165 पुरुष, 5 लाख 17 हजार 333 महिला और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- करोली-धौलपुर लोकसभा सीट - 18 लाख 5 हजार 657 कुल मतदाताओं में से 99 लाख 42 हजार 269 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 5 लाख 53 हजार 920 पुरुष, 4 लाख 40 हजार 347 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- दौसा लोकसभा सीट - 17 लाख 26 हजार 376 कुल मतदाताओं में से 10 लाख 56 हजार 533 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 5 लाख 73 हजार 205 पुरुष, 4 लाख 83 हजार 328 महिला और 0 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.
- नागौर लोकसभा सीट -19 लाख 24 हजार 567 कुल मतदाताओं में से 11लाख 96 हजार 21 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 6 लाख 18 हजार 522 पुरुष, 5 लाख 77 हजार 497 महिला और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है.