राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 629 नए मामले, 31 की मौत

सोमवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 629 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 9,46,975 पहुंच चुकी है.

JAIPUR NEWS, corona cases in rajasthan in last 24 hours
राजस्थान में कोरोना के 629 नए मामले

By

Published : Jun 7, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है, जो एक सुखद खबर है. लेकिन मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते राजस्थान में आज 629 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. आज 31 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना के 629 नए मामले

राज्य के जिलोंवार पॉजिटिव केसों की बात करें तो अजमेर 20, अलवर 49, बांसवाड़ा 8, बारां 1, बाड़मेर 15, भरतपुर 4, भीलवाड़ा 9, बीकानेर 30, बूंदी 5, चितौड़गढ़ 10, चुरू 21, दौसा 12, धौलपुर 4, डूंगरपुर 6, गंगानगर 37, हनुमानगढ़ 61, जयपुर 75, जैसलमेर 30, जालौर 5, झालावाड़ 12, झुंझुनूं 38, जोधपुर 44, करौली 13, कोटा 8, नागौर 8, पाली 19, प्रतापगढ़ 12, राजसमंद 3, सीकर 24, सिरोही 18, टोंक 13 और उदयपुर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए. वहीं सवाईमाधोपुर में एक भी पॉजिटिव नहीं आया.

Rajasthan Corona Update

पढ़ें- Vaccination और Lockdown के कारण रुका रक्तदान, जयपुर के अस्पतालों में ब्लड की कमी

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अब तक 8687 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. राजस्थान में कुल 10922837 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 946975 पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में कुल 15744 केस एक्टिव है.

Rajasthan Corona Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details