जयपुर.आयकर विभाग राजस्थान में 19 इनकम टैक्स ऑफिसर के शहर और 8 की सीट बदली गई है. पात्रता के बावजूद 12 आयकर अधिकारियों के तबादले नहीं हुए हैं. विभिन्न कारणों से इन्हें तबादले से छूट मिली है. 16 अक्टूबर तक मौजूदा सीट से रिलीव होना होगा. 20 अक्टूबर तक नई जॉइनिंग करनी होगी. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने तबादला सूची जारी की है. राजस्थान आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का प्रभार सुमंत सिन्हा के पास है. आयकर विभाग राजस्थान में 62 आयकर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसका पूरे प्रदेश भर में असर पड़ेगा. जयपुर में 27 आईटीओ इधर से उधर किए गए हैं.
अमृतलाल मीणा का जयपुर से सिरोही, अनुपम मल्होत्रा का अलवर से जयपुर तबादला, अशोक वर्मा का किशनगढ़ से जयपुर, बलवीर सिंह तवर का जयपुर से किशनगढ़ तबादला, धन्नालाल बेरवा का जयपुर से बीकानेर, दुली चंद बेरवा का अलवर से जयपुर, गजेंद्र सिंह परिहार का जयपुर से जोधपुर, लक्ष्मण सिंह का जयपुर से जोधपुर, मनोहर लाल गुप्ता का सवाई माधोपुर से जयपुर तबादला, निहार सिंह पूनिया का जयपुर से जोधपुर तबादला, रामकिशन बेरवा का सीकर से जयपुर तबादला, रामकिशन मौर्य का सिरोही से जयपुर तबादला, रमेश चंद्र मीणा का अजमेर से जयपुर तबादला, सत्यनारायण शर्मा का अलवर से जयपुर तबादला, सत्यप्रकाश बावटा का जयपुर से जोधपुर तबादला, सीमा खत्री का नोखा से जयपुर, शिवदयाल बेरवा का बहरोड से जयपुर, उमेश चंद्र कच्छावा का जयपुर से नोखा, विजय डम्बला का ब्यावर से जयपुर, इसके अलावा ओम प्रकाश सैनी, राधेश्याम वर्मा, संजय छाबड़ा, शैलेश कटियाल, विवेक सिंह, प्रवीण सेठिया और कैलाश चंद मीणा की जयपुर में सीटें बदली गई है.
यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन