जयपुर.राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण (covid 19 infection) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी में रविवार को कोरोना (corona cases in jaipur) के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबिक प्रदेश में संक्रमण के 62 नए मामले (62 new corona cases found in Rajasthan) सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 2, बीकानेर से 3, गंगानगर से 3, जयपुर से 46, जोधपुर से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि रविवार को कोविड-19 संक्रमण से प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है.
Corona Case in Rajasthan: 24 घंटे में मिले 62 पॉजिटिव मरीज, जयपुर में आए 46 मामले - 62 new corona cases found in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है. प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के (Rajasthan Corona Virus Case) के 62 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सर्वाधिक संक्रमण के 46 मामले जयपुर में देखने को मिले हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 318 पहुंच गई है.
राजस्थान में कोरोना के 62 नए मामले आए सामने
प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 9,55,480 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 8963 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में हर दिन एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 318 केस मौजूद हैं.