जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल में धनतेरस पर जमकर धन वर्षा हुई. ई-ऑक्शन कार्यक्रम में मंडल के राजस्व का आंकड़ा 107 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. ई-ऑक्शन के अब तक हुए चार चरणों में राजस्व 100 करोड़ पहुंचने को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
हाउसिंग बोर्ड के जिन आवासों को सालों से खरीदार नहीं मिल रहे थे. उन्हें डिस्काउंट दिए जाने के बाद अब आम जनता खासा पसंद कर रही है. यही वजह है कि अब तक बोर्ड के 619 आवास बिक चुके हैं, जिससे हाउसिंग बोर्ड को 107 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि भारतीय मान्यताओं के अनुसार धनतेरस को पांच दिवसीय महापर्व दीपावली का पहला त्योहार माना जाता है. इस दिन आवासन मंडल को 107 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना और 619 आवासों का बिकना शुभ संकेत है.