राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में धनतेरस पर धन वर्षा, ई-ऑक्शन में बिके 107 करोड़ रुपए के 619 आवास - ई ऑक्शन कार्यक्रम

जयपुर में हाउसिंग बोर्ड की ओर से ई-ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, जिन आवासों को सालों से खरीदार नहीं मिल रहे थे. उन्हें इस कार्यक्रम में धनतेरस पर डिस्काउंट दिए जाने के बाद अब आम जनता खासा पसंद कर रही है. यही वजह है कि अब तक बोर्ड के 619 आवास बिक चुके हैं.

जयपुर की खबर, housing board jaipur

By

Published : Oct 25, 2019, 8:50 PM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल में धनतेरस पर जमकर धन वर्षा हुई. ई-ऑक्शन कार्यक्रम में मंडल के राजस्व का आंकड़ा 107 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. ई-ऑक्शन के अब तक हुए चार चरणों में राजस्व 100 करोड़ पहुंचने को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ई-ऑक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हाउसिंग बोर्ड के जिन आवासों को सालों से खरीदार नहीं मिल रहे थे. उन्हें डिस्काउंट दिए जाने के बाद अब आम जनता खासा पसंद कर रही है. यही वजह है कि अब तक बोर्ड के 619 आवास बिक चुके हैं, जिससे हाउसिंग बोर्ड को 107 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि भारतीय मान्यताओं के अनुसार धनतेरस को पांच दिवसीय महापर्व दीपावली का पहला त्योहार माना जाता है. इस दिन आवासन मंडल को 107 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना और 619 आवासों का बिकना शुभ संकेत है.

पढ़ें- हाइब्रिड फॉर्मूले पर पायलट की दो टूक, कहा- संगठन के आशीर्वाद से ही हम सत्ता में हैं...देखते हैं क्या होता है

वहीं, उन्होंने बताया कि मंडल की ओर से आम लोगों के लिए ई ऑक्शन कार्यक्रम के माध्यम से 50 प्रतिशत तक की छूट पर आवास उपलब्ध कराने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है. जिसमें लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी ऑक्शन का चौथा चरण चल रहा है और इसी महीने के अंत में पांचवा चरण शुरू होगा.

बता दें कि ई-ऑक्शन कार्यक्रम 30 सितंबर को शुरू हुआ था, जो 18 नवंबर 2019 तक जारी रहेगा. ई-ऑक्शन का पांचवा चरण 31 अक्टूबर से शुरू होगा. इस चरण में नागौर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के 1080 आवासों को ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details