जयपुर. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. इस दौरान उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 61 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 16,434 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह से अब तक 977 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत 15 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें कुल 398 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
राजधानी के 34 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए 566 स्थानों पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस की ओर से 448 स्थानों पर दिन में और 118 पॉइंट पर रात में नाकाबंदी की जा रही है.