जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की फुलेरा विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 61 करोड़ 4 लाख 25 हजार रुपए के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से क्षेत्र के 25 ग्रामपंचायतों एवं गांवों के घरों में नल से पेयजल पहुंचेगा.
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कार्य स्वीकृत किए जाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है. जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा के डुंगरसी का बास में 236.64 लाख, रामजीपुरा खुर्द में 120.54 लाख, बासड़ी खुर्द में 87.95 लाख, बाघावास में 412.09 लाख, काजीपुरा में 219.08 लाख, त्योद में 163.31 लाख, हिरनोदा में 529.59 लाख, रामजीपुरा कल्यान में 91.15 लाख, काबरों का बास में 331.76 लाख रुपए पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं.