राजस्थान

rajasthan

जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा में 61 करोड़ रुपए स्वीकृत- कर्नल राज्यवर्धन

By

Published : Apr 23, 2021, 11:04 PM IST

फुलेरा विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 61 करोड़ 4 लाख 25 हजार रुपए के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से क्षेत्र के 25 ग्रामपंचायतों और गांवों के घरों में नल से पेयजल पहुंचेगा.

jaipur news
जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा में 61 करोड़ रुपए स्वीकृत

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की फुलेरा विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 61 करोड़ 4 लाख 25 हजार रुपए के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस राशि से क्षेत्र के 25 ग्रामपंचायतों एवं गांवों के घरों में नल से पेयजल पहुंचेगा.

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कार्य स्वीकृत किए जाने के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है. जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा के डुंगरसी का बास में 236.64 लाख, रामजीपुरा खुर्द में 120.54 लाख, बासड़ी खुर्द में 87.95 लाख, बाघावास में 412.09 लाख, काजीपुरा में 219.08 लाख, त्योद में 163.31 लाख, हिरनोदा में 529.59 लाख, रामजीपुरा कल्यान में 91.15 लाख, काबरों का बास में 331.76 लाख रुपए पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान: राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को किया तलब

वहीं रसूलपुरा में 59.99 लाख, काचरोदा में 134.05 लाख, भैंसलाना में 422 लाख, लालासर में 235.39 लाख, तेजा का बास में 250.87 लाख, मुण्डियागढ़ में 220.91 लाख, भादवा में 199.76 लाख, त्योदा में 219.28 लाख, डियोढ़ी में 324.99 लाख, रोजड़ी में 275.59 लाख, कंवरपुरा में 68.76 लाख, सिनोदिया में 220.64 लाख, बधाल में 609.40 लाख, ईटावा में 277.80 लाख, मलीकपुर में 216.95 लाख एवं पचकोडिया में 175.76 लाख रुपए के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस कार्य के लिए क्षेत्रीय जनता, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद और क्षेत्रीय विधायक निर्मल कुमावत का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details