राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना के 608 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 56,708 पर...अब तक 833 मौतें - राजस्थान में कोरोना के मरीज

राजस्थान में गुरुवार की सुबह कोरोना के 608 नए मामले सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 56,708 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 833 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona update of rajasthan,  राजस्थान कोरोना अपडेट
प्रदेश में 608 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Aug 13, 2020, 12:10 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार सुबह प्रदेश से 608 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 56,708 हो गया. बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 833 पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस कोटा, सीकर, बीकानेर और अलवर जिले से देखने को मिले हैं.

प्रदेश में 608 नए पॉजिटिव केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अलवर से 73, बाड़मेर से 32, बीकानेर से 78, चित्तौड़गढ़ से 33, दौसा से 7, गंगानगर से 6, हनुमानगढ़ से 20, जयपुर से 59, जालौर से 14, कोटा से 100, नागौर से 8, पाली से 34, सीकर से 91 और उदयपुर से 53 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

कुल मरीजों का आंकड़ा 56708 पहुंचा

यह भी पढे़ं :चूरू: कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, रिकवर होने का प्रतिशत भी अच्छा

प्रदेश में अब तक 1820131 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1759088 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4335 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 41819 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 39270 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 833 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और 14056 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8761 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details