राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, अब तक बनाए गए 608 माइक्रो कंटेनमेंट जोन - Jaipur News

राजधानी जयपुर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी बढ़ोतरी हो रही है. बता दें, जयपुर शहर में अब तक 608 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

Corona cases rise in Jaipur,  Jaipur News
जयपुर जिला कलेक्टर

By

Published : Apr 26, 2021, 3:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन सबसे अधिक मरीज जयपुर में सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. शहर में अब तक 608 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आज से प्रभावी, कई आदेशों को लेकर कन्फ्यूजन में आम जनता

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर शहर को अलग-अलग भागों में बांटकर 23 इंसिडेंट कमांडर लगाए हैं और कोरोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं इंसिडेंट कमांडरों पर है. इंसिडेंट कमांडर ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं. जयपुर शहर में बनाए गए 608 माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियों पर रोक है. लोगों के आने-जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

बता दें, जिला प्रशासन 2 या 2 से अधिक मरीज मिलने पर उस जगह को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले मरीजों के लिए दवाइयां भिजवाई जा रही है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले मरीज पूरी तरह से आइसोलेट रहेंगे और उन्हें बाहर आने-जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं होगी.

वहीं, बीट कांस्टेबल और होमगार्ड के जवान माइक्रो कंटेनमेंट जोन की निगरानी कर रहे हैं. इंसिडेंट कमांडर के साथ मेडिकल और पुलिस की टीम भी रहेगी और इस पूरी टीम पर जिम्मेदारी रहेगी कि वह माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details