राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 30, 2020, 11:54 AM IST

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 603 नए मामले, पॉजिटिव आंकड़ा 79 हजार के पार...कुल 1037 मौतें

राजस्थान में कोरोना अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 603 नए केस सामने आए हैं. जबकि बीते 12 घंटों में 7 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना, rajasthan news
अब तक 22 लाख 74 हजार 901 लोगों की सैंपलिंग

जयपुर.प्रदेश में हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह प्रदेश से 603 कोरोना के पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 79 हजार 380 पर पहुंच गया है.

राजस्थान में 14,730 कोरोना के एक्टिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब तक 1037 मरीजों की मौत इस बीमारी से प्रदेश में हो चुकी है. रविवार की सुबह राजधानी जयपुर से कोरोना के 137 मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 29, अलवर से 57, बारां से 16, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 15, बीकानेर से 26, चित्तौड़गढ़ से 11, डूंगरपुर से 21, जयपुर से 137, झालावाड़ से 36, जोधपुर से 47, कोटा से 77, नागौर से 26, पाली से 31, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 12, टोंक से 6 और उदयपुर से 32 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें:LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 78,761 नए मामले

इसके अलावा राजस्थान में अब तक 22 लाख 74 हजार 901 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 21 लाख 93 हजार 549 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1972 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 63 हजार 613 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 62768 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अब तक 22 लाख 74 हजार 901 लोगों की सैंपलिंग

अब तक राजस्थान में 14,730 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 9319 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details