जयपुर. राजस्थान में बुधवार रात 9 बजे तक 170 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक 25 नए पॉजिटिव जयपुर में मिले. वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 1665 पहुंच गया.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 मौत भी हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 3 और एक अन्य राज्य के मरीज दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में मौत का आंकड़ा 145 पहुंच चुका है तो वहीं पॉजिटिव मरीज 6015 हो गए हैं.
पढ़ें-5 दिन में 23 ट्रेनों से जाएंगे प्रवासी मजदूर, CM ने 11 आईएएस को सौंपी व्यवस्था की जिम्मेदारी
चिकित्सा महकमे की ओर से बुधवार रात 9 बजे जारी रिपोर्ट में जयपुर के नए केस में 5 कोरोना हेल्थ वॉरियर्स चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं, जिसमें एक आरडी होस्टल से मेल रेजिडेंट है तो एक फीमेल रेजिडेंट पॉजिटिव आई हैं. वहीं जयपुर जिला जेल में भी 5 कैदी और पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा रामगंज क्षेत्र में 2, शास्त्री नगर से 2 केस सामने आए. वहीं, मानसरोवर अंबाबाड़ी, आमेर हांडीपुरा, वनविहार कच्ची बस्ती, गोविंदपुरा, जगतपुरा, बजाजनगर, जैन धर्मशाला, डीसीएम अजमेर रोड़, अम्बाबाड़ी, महावीरनगर से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में नागौर से 17, अजमेर से 7, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, चित्तौड़गढ़ से 7, चूरू से 3, डूंगरपुर से 22, जालोर से 11, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 9, जोधपुर से 18, कोटा से 6, पाली से 8, राजसमंद से 8, सीकर से 12, सिरोही से 5, टोंक से 2, उदयपुर से 3 और गंगानगर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है.