जयपुर.दीवाली का त्योहारों नजदीक आता जा रहा है. इसके साथ ही हवाई और रेल यातायात पर भी लगातार भार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए रेल प्रशासन की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा कर रहा है. वहीं अब रेलवे की ओर से 60 नए त्योहारों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि त्योहारों को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों के कोटों में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसे में आम जन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए और उनको गन्तव्य तक पहंचाने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी है.
ये पढ़ें:बेटे के सपने के खातिर मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेचा, आरोपी महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि आने वाले दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे के की ओर से विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. बेनीवाल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से वर्तमान में 68 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए भी उत्तर-पश्चिम रेलवे के द्वारा 60 और स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन की ओर से 13 स्पेशल ट्रेनों में द्वितीय कुर्सीयान डिब्बे की बढ़ोतरी भी की है.
इन ट्रनों में बढ़ाए गए कोच
- गाड़ी संख्या 04751 श्री गंगानगर-जयपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04752 जयपुर-श्री गंगानगर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04753 श्री गंगानगर-जयपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04754 जयपुर- श्रीगंगानगर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04803 जयपुर-जोधपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04804 जोधपुर-जयपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 04803 जयपुर-जोधपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-जयपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 09624 जयपुर-उदयपुर सिटी 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 09701 जयपुर-रेवाड़ी 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 09702 रेवाड़ी-जयपुर 2 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर सिटी-जयपुर 1 कुर्सीयान कोच
- गाड़ी संख्या 02992 जयपुर उदयपुर सिटी 1 कुर्सीयान कोच