चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड़ से शनिवार सुबह 8 बजे घर से दो बच्चों के अपहरण के मामले ने पुलिस को सकते में ला दिया. पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. सुबह से शाम तक 60 पुलिसकर्मी अपहरणकर्ता और बच्चों की तलाश करते रहे. इधर चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह और थानाधिकारी हेमराज सिंह खुद भी पुलिस टीम के साथ फील्ड में निकले. लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली. 12 घंटे बीत जाने के बाद रात 8 बजे टाटियावास टोल प्लाजा के पास आनंदलोक कॉलोनी में सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ.
पुलिस ने आसपास बाइक के मालिक की तलाश की तो अपहरणकर्ता दोनों बच्चों के साथ मिल गया. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने जाहोता गांव निवासी आरोपी युवक नरेश मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से दोनों बच्चों को भी दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया है.