राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crime Story : अपहृत हुए 2 बच्चों को सुबह से शाम तक ढूंढते रहे 60 पुलिसकर्मी...12 घंटे बाद मिले बच्चे, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक नरेश मेघवंशी का बच्चों के पिता के साथ उठना-बैठना था. वो अक्सर घर आया करता था. शनिवार सुबह वो बच्चों को मिठाई दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया.

Chaumu news,  jaipur news,  Rajasthan news,  Abduction
अपहृत बच्चों को तलाशती रही पुलिस

By

Published : Jul 10, 2021, 10:00 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड़ से शनिवार सुबह 8 बजे घर से दो बच्चों के अपहरण के मामले ने पुलिस को सकते में ला दिया. पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. सुबह से शाम तक 60 पुलिसकर्मी अपहरणकर्ता और बच्चों की तलाश करते रहे. इधर चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह और थानाधिकारी हेमराज सिंह खुद भी पुलिस टीम के साथ फील्ड में निकले. लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली. 12 घंटे बीत जाने के बाद रात 8 बजे टाटियावास टोल प्लाजा के पास आनंदलोक कॉलोनी में सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ.

पुलिस ने आसपास बाइक के मालिक की तलाश की तो अपहरणकर्ता दोनों बच्चों के साथ मिल गया. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने जाहोता गांव निवासी आरोपी युवक नरेश मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से दोनों बच्चों को भी दस्तयाब कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पढ़ें- करौली दुखांतिका : गमगीन माहौल में एक साथ जली चार चिताएं...विधायक रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को बंधाया धैर्य, अवैध क्रेशरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी युवक नरेश मेघवंशी का बच्चों के पिता के साथ उठना-बैठना था. वो अक्सर घर आता-जाता रहता था. शनिवार सुबह वह बच्चों के पिता से मिला और बच्चों को मिठाई दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया. काफी देर होने के बाद बच्चे घर नहीं लौटे तो दोपहर बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज जांच शुरू की.

पकड़ा गया आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. आरोपी नशे का आदी है. उनसे नशे में ही इन दोनों बालकों का अपहरण किया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह बच्चों को जिस बाइक पर ले गया था वह भी चोरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details