जयपुर.नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर पुलिस ने सख्ती बरती. इस दौरान राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 6 युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, इस दौरान निर्भया स्क्वाड की 2 महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी दो युवकों ने अभद्रता की थी. उन्हें भी झोटवाड़ा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया.
जयपुर मेंर राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर युवक गिरफ्तार पढ़ें:बीकानेर: साल के पहले दिन लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
बता दें कि पुलिस के तमाम आला अधिकारी पूरी रात फील्ड में लगातार गश्त करते रहे और कड़ाके की सर्दी में ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते रहें. इस दौरान अधिकारियों ने फील्ड में तैनात जवानों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके साथ मिठाई भी खाई.
पढ़ें:जेईएन भर्ती परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी...दो आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर पुलिस द्वारा पूरे शहर भर में कड़ी नाकाबंदी की गई. इस दौरान राजधानी के मुरलीपुरा और झोटवाड़ा थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए युवकों गिरफ्तार किया. इसके साथ ही कालवाड रोड पर एक झगड़े की सूचना पर पहुंची निर्भया स्क्वाड की दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ दो युवकों ने धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार किया, जिस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसी प्रकार से मुरलीपुरा इलाके में ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ कुछ युवकों द्वारा धक्का-मुक्की की गई, जिस पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.