राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस सख्त, अब तक 6 हजार वाहन सीज - लॉकडाउन उल्लंघन

राजधानी जयपुर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. यहां लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर करीब 6 हजार वाहन सीज किए गए हैं.

lockdown and curfew, जयपुर न्यूज़
राजधानी जयपुर में 6 हजार वाहन सीज

By

Published : Apr 9, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 5:01 PM IST

जयपुर.राजधानी में लॉकडाउन, धारा 144 और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग प्वाइंट पर नाकाबंदी की जा रही है और इसके साथ ही हर एक थाना स्तर पर भी नाकाबंदी की जा रही है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

थाने के जाब्ते के साथ ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मौजूद हैं. जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं या फिर जिन लोगों को प्रशासन द्वारा छूट दी गई है. उनके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति वाहन का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किया जा रहा है.

पढ़ें:बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 150 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. इसके साथ ही प्रत्येक थाना स्तर पर की जा रही नाकाबंदी में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. लॉकडाउन, धारा 144 और कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब तक 6 हजार वाहन सीज किए जा चुके हैं. इसमें दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं. साथ ही राहुल प्रकाश ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को कैब सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है. राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए घर में सुरक्षित रह कर अपनी भागीदारी निभाएं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details