जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को अधिक कोरोना संक्रमित 8 जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद इन शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. जिसको लेकर एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) राहुल प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू को लेकर सख्ती की गई है.
राहुल प्रकाश ने बताया कि पहले दिन समझाइश करने के बाद अब सोमवार से नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना कराने के लिए शहर में करीब 6 हजार पुलिसकर्मी नाकों पर तैनात किए गए हैं. अब मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.