राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रात्रि कर्फ्यू में 6 हजार पुलिसकर्मी नाकों पर रहेंगे तैनात, आज से बरती जाएगी सख्ती - Jaipur latest news

राजधानी जयपुर में भी कोरोना महामारी के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू जारी रहेगा. जिसे लेकर सोमवार से नाकों पर करीब 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
राजधानी में आज से बरती जाएगी सख्ती

By

Published : Nov 23, 2020, 7:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को अधिक कोरोना संक्रमित 8 जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद इन शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. जिसको लेकर एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) राहुल प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू को लेकर सख्ती की गई है.

राजधानी में आज से बरती जाएगी सख्ती

राहुल प्रकाश ने बताया कि पहले दिन समझाइश करने के बाद अब सोमवार से नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना कराने के लिए शहर में करीब 6 हजार पुलिसकर्मी नाकों पर तैनात किए गए हैं. अब मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

पढ़ेंःजयपुर: शिप्रापथ इलाके में रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन दिखी लोगों की लापरवाही, पुलिस ने की समझाइश

उन्होंने कहा कि नाईट कर्फ्यू पुलिस, प्रशासन, निगम और मेडिकल के साथ ही कई अन्य सरकारी विभागों के कार्मिकों को छूट रहेगी. वहीं कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, आईटी कम्पनियों में काम करने वाले, मीडियाकर्मी और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के साथ ही बस, ट्रेन या हवाई जहाज में सफर करने वालों को आवागमन से छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details