राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बीच एक दिन में 6 हजार भक्तों ने किए खोले के हनुमानजी के दर्शन - श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति

राज्य सरकार द्वारा धार्मिकस्थलों को खोलने के आदेश के बाद खोले के हनुमान जी मंदिर के कपाट भी भक्तों केे लिए खुल गए है. जहां शनिवार को एक ही दिन में करीब 6 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

जयपुर समाचार, jaipur news
एक दिन में 6 हजार भक्तों ने किए खोले के हनुमानजी के दर्शन

By

Published : Sep 13, 2020, 9:52 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार द्वारा 7 सितंबर से धार्मिकस्थलों को खोलने के आदेश के बाद ही खोले के हनुमान जी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. जहां सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन के तहत भक्त दर्शन लाभ ले रहे हैं. अब रविवार को मंदिर प्रबंधन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी हुई है, जिसमें शनिवार को एक ही दिन में करीब 6 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जो कोरोना महामारी के बाद सबसे बड़ी संख्या है.

श्रीनरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा के अनुसार खोले के हनुमान जी मंदिर पर भक्तों की अपार आस्था है, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना को सुनिश्चित करते हुए मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 7 सितंबर को ही खोल दिए गए. जहां पहले हेल्थ प्रोटोकॉल ट्रायल हुआ और उसके बाद भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें-मतदान दलों को चुनाव प्रशिक्षण 19 से, RO-ARO की ट्रेनिंग सोमवार से

इस बीच एक बार में 25 से 30 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को एक ही दिन में 6 हजार के करीब भक्तों ने अपने प्रिय इष्टदेव के दर्शन किए. हालांकि, मंदिर में प्रसाद, फूल माला चढ़ाने पर पाबंदी है. लेकिन फिर भी भक्त बजरंग बली के दर पर पहुंचकर धोक लगा रहे है. साथ ही बजरंग बली की प्रार्थना कर रहे है.

वहीं, मंदिर में भक्तों के प्रवेश से पहले उनका टेंपरेचर मापा जा रहा है. उसके बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों को मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक सैनिटाइज करने के बाद ही भक्त दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे है. मंदिर में बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं गए है, जहां भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details