जयपुर. शहर की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. 20 जनवरी को आरोपी भागचंद वर्मा ने अपने साथियों के साथ इस्कॉन रोड से पीड़िता का अपहरण किया और कमरे पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भागचंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इस्कॉन रोड पर निर्माणाधीन भवन पर रहता है और वहीं सामने रहने वाली पीड़िता से संपर्क होने पर उसने पीड़िता का अपहरण कर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
जानलेवा हमला करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 जनवरी को सूरज बैरवा पर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रकरण में रवि पहाड़िया, पंकज खंगारोत, शिव उर्फ शिवराज, दीपक खंगार और सनी पहाड़िया को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए रवि और पीड़ित सूरज के बीच में पुरानी रंजिश थी और उसी रंजिश को लेकर रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें कुछ अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.
पढ़ें-स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?
डोडा-पोस्त जब्त
डीएसटी टीम और अमरसर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्करी कर ले जाए जा रहे डोडा-पोस्त जब्त किया है. पुलिस ने चालक और ट्रेलर मालिक को गिरफ्तार किया है. डोडा-पोस्त मध्यप्रदेश से बानसूर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार खटीक बागावास अहिरान और बलबीर गुर्जर बानसूर के कोथल का रहने वाला है.