राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिर्फ 1 दिन और 6 बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत - अवैध नशीले पदार्थ

जयपुर कमिश्नर पुलिस और सीआईयू टीम ने मिलकर पिछले 24 घण्टे में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ताबड़तोड़ 6 कार्रवाई की. जिसमें कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनसे भारी मात्रा में 2 क्विंटल 35 किलो डोडा पोस्त और एक किलो 50 ग्राम अफीम और 30 किलो गांजा बरामद किया. साथ ही 2 लाख 80 हजार रुपए भी बरामद किए गए.

six major actions taken under Operation 'Clean Sweep' in jaipur, jaipur news, जयपुर की खबर, क्लीन स्वीप
ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत हुई 6 बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2019, 8:17 AM IST

जयपुर.ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' में कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई की बिक्री करने वालों के विरुद्ध जयपुर कमिश्नरेट पुलिस काफी सख्त है. इसके चलते पुलिस ने 1 दिन में एक के बाद एक 6 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डोडा पोस्त फैक्ट्री और अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के बाद पुलिस ने 4 और कार्रवाई की है, जिसमें विश्वकर्मा थाना, शिवदासपुरा थाना, प्रतापनगर थाना और सांगानेर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' के तहत हुई 6 बड़ी कार्रवाई

बता दें कि सबसे पहले हाइवे पर ढाबों पर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले एक तस्कर को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 27 किलो डोडा चूरा और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी गोपाल धोबी ने बताया कि वे चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट बस से लाकर उसकी 250-500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट बनाकर हाइवे पर स्थित ढाबों और ट्रक चालकों को अपनी स्कूटी से सप्लाई करता है.

वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए शिवदासपुरा थाना पुलिस और आयुक्तालय क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी रामलाल मीणा को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 12 किलो डोडा पोस्त और एक देशी कट्टा बरामद किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 30-40 किलो की मात्रा में डोडा पोस्त लाकर उसे जयपुर के बाहरी इलाके में बेचता था. वहीं आरोपी के कब्जे से मिले देसी कट्टा के बारे में उसने बताया कि देसी कट्टे को दूसरे तस्करों व खरीदारों में भय कायम करने के लिए काम में लेता था.

तीसरी कार्रवाई आयुक्तालय क्राइम ब्रांच और प्रताप नगर थाना पुलिस ने अंजाम देते हुए आरोपी बलराम मीणा को जगतपुरा के ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के पास गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. आरोपी ने ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के पास में अवैध चाय की थड़ी बनाई हुई है. उस थड़ी की आड़ में यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को मादक पदार्थ की सप्लाई करता है. पूर्व में भी ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान इस पर कार्रवाई हुई थी. ऐसे में अब पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से मिलकर छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान रखने और काउंसलिंग के साथ आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की बात कही.

यह भी पढ़ें : पायल ने जयपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं- राहुल गांधी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है तो मेरी भी होनी चाहिए

अभियान के तहत चौथी कार्रवाई सीआईयू टीम ने सांगानेर थाना पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दी. जिसमें पुलिस ने शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी सोनू श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 1.50 ग्राम स्मेक बरामद की. जिसकी कीमत 22 हजार रुपये है. जिसको लेकर आरोपी सोनू श्रीवास्तव से पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य प्रकरणों में आरोपियों से जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. जिसके बाद और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details