जयपुर.ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप' में कार्रवाई के अंतर्गत जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई की बिक्री करने वालों के विरुद्ध जयपुर कमिश्नरेट पुलिस काफी सख्त है. इसके चलते पुलिस ने 1 दिन में एक के बाद एक 6 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डोडा पोस्त फैक्ट्री और अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के बाद पुलिस ने 4 और कार्रवाई की है, जिसमें विश्वकर्मा थाना, शिवदासपुरा थाना, प्रतापनगर थाना और सांगानेर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
बता दें कि सबसे पहले हाइवे पर ढाबों पर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले एक तस्कर को विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 27 किलो डोडा चूरा और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी गोपाल धोबी ने बताया कि वे चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्ट बस से लाकर उसकी 250-500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट बनाकर हाइवे पर स्थित ढाबों और ट्रक चालकों को अपनी स्कूटी से सप्लाई करता है.
वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए शिवदासपुरा थाना पुलिस और आयुक्तालय क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी रामलाल मीणा को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 12 किलो डोडा पोस्त और एक देशी कट्टा बरामद किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 30-40 किलो की मात्रा में डोडा पोस्त लाकर उसे जयपुर के बाहरी इलाके में बेचता था. वहीं आरोपी के कब्जे से मिले देसी कट्टा के बारे में उसने बताया कि देसी कट्टे को दूसरे तस्करों व खरीदारों में भय कायम करने के लिए काम में लेता था.