जयपुर. शहर के पृथ्वीराज नगर, जामडोली, खो-नागोरियान, जगतपुरा, हरमाड़ा, जयसिंहपुरा खोर, आमेर और चारदीवारी के ऐसे कई इलाके हैं जहां बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पाया है. हालांकि यहां के लोगों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने के लिए कई बड़ी योजनाएं भी बनाई गई. स्थानीय लोगों की मांग है कि उनके इलाकों को बीसलपुर पाइप लाइन से जोड़ा जाए ताकि उन्हें भी पीने के लिए मीठा पानी मिल सके. देखिये यह रिपोर्ट...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले बजट में घोषणा की थी कि दिल्ली रोड के इलाकों में बीसलपुर का पानी पहुंचाया जाएगा. इसके लिए 165 करोड रुपए की योजना का ऐलान किया गया था. लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी इस योजना को अभी मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है. हालांकि इस योजना का अप्रूवल हो चुका है. कुछ समय बाद इस पर काम भी शुरू हो जाएगा.
फिलहाल यहां के लोग को ट्यूबवेल और टैंकर के जरिए पानी सप्लाई किया जा रहा है. ऐसे में इन लोगों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है. साथ ही कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ट्यूबवेल और टैंकर से किये जाने वाला पानी यहां के लाखों लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है.
आमेर, जयसिंहपुरा खोर सहित दिल्ली रोड के इलाकों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग 165 करोड रुपए की योजना पर काम कर रहा है. जिससे लगभग 5 विधानसभा के 9 लाख लोगों को फायदा होगा. योजना पूरी होने के बाद इन इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत नहीं रहेगी.
पढ़ें- हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप
आमेर, जयसिंहपुरा खोर, परकोटा, ब्रह्मपुरी आदि इलाकों में बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचने के कारण लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां आए दिन पानी को लेकर प्रदर्शन होता है. गर्मियों का दौर भी शुरू हो चुका है. आने वाले वक्त में यह समस्या बढ़ेगी. जयपुर शहर के बीसलपुर के पानी से वंचित सभी इलाके टेल एन्ड के इलाके हैं.
165 करोड़ की योजना के तहत ओटीएस चौराहे से जयसिंहपुरा खोर स्थित नई न्यू फिल्टर प्लांट पंप हाउस तक पाइप लाइन डाली जानी है. यह पाइप लाइन 800 एमएम की होगी. बंधा बस्ती, भट्टा बस्ती, गुर्जर घाटी और ब्रह्मपुरी में चार 20-20 लाख लीटर की टंकियां बनाई जाएंगी. 2 टंकियां अन्य जगह बनाई जाएंगी. इसी तरह कुल 6 टंकियां बनाई जाएंगी. योजना के तहत 3 स्वच्छ जलाशय भी बनाए जाएंगे. इनमें से एक जलाशय 50 लाख लीटर का ब्रह्मपुरी और एक करोड़ लीटर का झालाना में बनाया जाएगा. झालाना में एक पंप हाउस का निर्माण होगा.
पाइपलाइन सहित इन निर्माणों पर करीब 165 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दिल्ली रोड के इलाकों में आए दिन पानी की समस्या रहती है और लोग प्रदर्शन कर सड़क पर उतर आते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा में इस योजना की घोषणा की थी.