जयपुर. प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के लिए एक राहत भरी खबर है अंत्योदय परिवारों के लिए चीनी का आवंटन कर दिया गया है और यह चीनी उन्हें उचित मूल्य की दुकानदारों से मिलेगी. प्रत्येक परिवारों को 6 किलो चीनी का आवंटन किया जाएगा. प्रदेश के 6 लाख 28 हजार 582 अंत्योदय परिवारों को वित्तीय वर्ष 2020- 21 के द्वितीय और तृतीय त्रैमास के लिए 18 रुपए प्रति किग्रा की दर से 6 किलो चीनी का आवंटन कर दिया गया है जिसका वितरण उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि अंत्योदय परिवार के लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर पोस मशीन के माध्यम से एक साथ 6 किलों चीनी प्राप्त कर सकते हैं. लाभार्थी चीनी लेते समय पोस मशीन से प्राप्ति रसीद जरूर प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी को कोई भी समस्या हो संबंधित जिला रसद कार्यालय या विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6030 पर संपर्क कर सकते हैं.