जयपुर.31 अक्टूबर को वन विभाग के मुखिया के रिटायर होने के बाद नए मुखिया का इंतजार था. रविवार को श्रुति शर्मा को वन विभाग का मुखिया बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने 6 आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. श्रुति शर्मा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि श्रुति शर्मा 1987 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं. श्रुति शर्मा जुलाई 2021 में रिटायर्ड होंगी. मोहन लाल मीणा को अरिंदम तोमर की जगह मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के पद पर लगाया गया है. दीप नारायण पांडे को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं सचिव पर्यावरण विभाग लगाया गया है. राजीव कुमार गोयल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर में लगाया गया है.
पढ़ें-राजस्थान के नए मुख्यसचिव बने निरंजन आर्य, 21 IAS अधिकारियों का तबादला...देखें सूची
इसी तरह अरिंदम तोमर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर लगाया गया है. शिखा मेहरा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैंपा जयपुर लगाया गया है. आईएफएस श्रुति शर्मा और मोहन लाल मीणा के बीच प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद को लेकर मंथन चल रहा था, जिसमें श्रुति शर्मा कामयाब रही. सरकार ने 6 आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी करते हुए श्रुति शर्मा को नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक यानी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स नियुक्त किया है.
जीवी रेड्डी प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद से 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. सरकार की ओर से मुख्य सचिव के लिए शनिवार रात को ही आदेश जारी हो गए, लेकिन प्रधान मुख्य वन संरक्षक पर सहमति नहीं बनने से आदेश जारी नहीं हो पाए. जिसके बाद रविवार को हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स पद के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को करेंगे कार्यभार ग्रहण...
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के कार्यभार ग्रहण समारोह की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया. युवा मोर्चा कार्यालय में रविवार को आयोजित एक बैठक में कार्यक्रम की सभी तैयारियों को सुचारू रूप से देखा गया. बैठक में कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से कराने का निर्णय लिया गया है. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का कार्यभार ग्रहण समारोह सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे शुरू होगा.