राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज से 4 महीने के लिए जयपुर एयरपोर्ट रात को रहेगा बंद

जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार रात से रनवे का नोटम शुरू हो जाएगा. अभी रोजाना दिन में 2 घंटे का नोटम रहता था. लेकिन, शनिवार से अब जयपुर एयरपोर्ट के रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रक बनाने का कार्य होगा. ऐसे में अब संचालित होने वाली 6 फ्लाइट्स के समय को भी रि-शेड्यूल कर दिया गया है.

By

Published : Feb 15, 2020, 7:07 PM IST

6 flights rescheduled at Jaipur airport, जयपुर एयरपोर्ट पर आज रात से लगेगा नोटम
जयपुर एयरपोर्ट पर आज रात से लगेगा नोटम

जयपुर. एयरपोर्ट पर शनिवार रात से रनवे का नोटम शुरू हो जाएगा. अभी रोजाना दिन में 2 घंटे का नोटम रहता था. वहीं आज से जयपुर एयरपोर्ट के रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रक बनाने का कार्य होगा. इससे पहले भी टैक्सी ट्रैक बनाने के लिए चार बार नोट किया जा चुका है.

जयपुर एयरपोर्ट पर आज रात से लगेगा नोटम

टैक्सी ट्रक का विस्तार अब रेलवे के समानांतर जगतपुरा हिस्से की तरफ से अंतिम छोर तक किया जाएगा. नोटम के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक एयरपोर्ट पर नाही फ्लाइट टेक ऑफ हो सकेगी और ना ही लैंड हो सकेगी. जिससे कई फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया है.

पढ़ेंः3 माह की मासूम बच्ची को कुंए में फेंककर हत्या करने वाले आरोपी पिता को उम्र कैद

बता दें कि नोटम के दौरान टैक्सी ट्रैक को रनवे से जोड़ा जाएगा. 30 जून 2020 तक चलने वाले नोटम के दौरान रात की फ्लाइट को दूसरे समय पर रीशेड्यूल गया है. इस दौरान रात के समय 6 घंटे में संचालित होने वाली फ्लाइट्स प्रभावित होंगी. बता दें कि इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लगा था. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल भी 6 फरवरी से 30 जून तक करीब 5 माह के लिए नोटम लिया गया था और इस दौरान रात में 6 घंटे तक फ्लाइट का संचालन बंद रहता था.

पढ़ें:जयपुर : HC के निर्देश पर मोती डूंगरी और म्यूजियम रोड का अधिकारियों-अधिवक्ताओं ने किया दौरा

इसी तरह अब एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम लिया गया है. जिससे रात की फ्लाइट पर असर पड़ेगा. बता दें कि नोटम में पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा होने पर हवाई यात्रियों को फायदा होगा. दरअसल लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान प्रत्येक विमान के समय में 3 मिनट की बचत होगी और विमान एक साथ एक ऑफ और लैंड कर सकेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details