जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हवाई यातायात पिछले 2 महीने से बंद पड़ा हुआ था. वहीं आज यानि सोमवार से फिर 2 महीने बाद जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो गया है. लेकिन हवाई यातायात शुरू होने के पहले दिन ही यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कई एयरलाइंस ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों को रद्द कर दिया.
संचालन के पहले दिन 6 फ्लाइट रद्द जयपुर एयरपोर्ट से अल सुबह सूरत जाने वाली फ्लाइट को भी संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया. बता दें कि 25 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बंद है, लेकिन दो महीने बाद आज से जैसे ही हवाई यातायात शुरू हुआ तो स्पाइसजेट और एयर इंडिया के द्वारा छह फ्लाइटों को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर आज से शुरू हुई डोमेस्टिक फ्लाइट्स, यात्री भार में भारी गिरावट
ऐसे में जयपुर से मुंबई, गुवाहाटी, सूरत, जालंधर, दिल्ली और आगरा जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से आज से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है. लेकिन फ्लाइट के रद्द होने की वजह से जयपुर एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट संचालित हुई है. साथ ही किसी भी फ्लाइट में ज्यादा यात्री भार भी नहीं देखा गया है, जिससे एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा इस विषय को लेकर चिंता भी जताई जा रही है.
जयपुर एयरपोर्ट से संचालन के पहले दिन ये फ्लाइटें हुईं रद्द...
- जयपुर से सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2763
- जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2750
- जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 8:00 बजे मुंबई जाने वाली SG-279
- जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 6:45 बजे दिल्ली से जयपुर आने वाली एयर इंडिया की 9I-843
- जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:35 बजे आगरा जाने वाली एयर इंडिया की 9I-687
- जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:20 बजे गुवाहाटी जाने वाली स्पाइसजेट की SG-448