राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Chain Snatching Cases in Jaipur: जयपुर में बदमाश बेलगाम, 6 स्नेचिंग की वारदातें - Mobile Snatching Case in Jaipur

राजधानी में गुरुवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की 5 वारदातें (Chain Snatching Cases in Jaipur) सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chain Snatching Cases in Jaipur
Chain Snatching Cases in Jaipur

By

Published : Mar 4, 2022, 12:11 PM IST

जयपुर.राजधानी में एक बार फिर बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला है और एक ही दिन में बदमाशों ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की 5 वारदातों को अंजाम (Chain Snatching Cases in Jaipur) दिया है. इसके साथ ही बदमाशों ने मोबाइल स्नेचिंग की भी एक वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी में एक ही दिन में हुई स्नेचिंग की 6 वारदातें पुलिस की ओर से की जाने वाली नाकाबंदी की व्यवस्था पर अनेक तरह के सवालिया निशान खड़े करती है.

स्कूटी सवार युवती की तोड़ी चेन: चेन स्नेचिंग की पहली वारदात विद्याधर नगर थाना इलाके में 24 वर्षीय प्रतीक्षा गर्ग के साथ घटित हुई. प्रतीक्षा स्कूटी पर सवार होकर बियानी कॉलेज से नया खेड़ा की ओर जा रही थी तभी पावर बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली. प्रतीक्षा ने कुछ दूरी तक बदमाशों की बाइक का पीछा भी किया लेकिन बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. बाइक सवार दोनों ही बदमाशों ने हेलमेट नहीं लगा रखे थे और काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें- Theft in Jaipur:चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 17 लाख नकदी और लाखों के जेवरात ले उड़े

महिला चिकित्सक की तोड़ी चेन:चेन स्नेचिंग की दूसरी वारदात भी विद्याधर नगर थाना इलाके में घटित हुई है, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने 56 वर्षीय डॉ. स्मिता भटनागर की चेन तोड़ी है. डॉ. स्मिता अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर मुरलीपुरा से विद्याधर नगर की तरफ जा रही थी. स्कूटी स्मिता की सहेली चला रही थी और स्मिता पीछे बैठी हुई थी, तभी गेल विहार के पास बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने झपट्टा मारकर स्मिता के गले से सोने की चेन तोड़ ली.

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने काली जैकेट पहन रखी थी. बदमाशों के चेन तोड़ने के चलते डॉ. स्मिता के गले पर खरोंच व चोट के निशान भी आए हैं. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में हुई दोनों चेन स्नेचिंग की वारदातों के पीछे एक ही गैंग के होने की आशंका जताई जा रही है.

बदमाशों ने तोड़ी महिला एडवोकेट की चेन: चेन स्नेचिंग की तीसरी वारदात चित्रकूट थाना इलाके में हाईकोर्ट की महिला वकील रेणू गोयल के साथ घटित हुई है. रेणू अपनी सहेली के साथ चित्रकूट स्टेडियम से घूम कर पैदल घर लौट रही थी तभी अचानक सेक्टर 2 के बॉयज हॉस्टल के पास बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

सोने की चेन और मंगलसूत्र तोड़ ले गए बदमाश: स्नेचिंग की चौथी वारदात मानसरोवर थाना इलाके में घटित हुई है जहां बैंक से घर लौट रही एक महिला बैंकर के गले से झपट्टा मारकर बदमाश सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ कर ले गए. दरअसल छाया सेठी आतिश मार्केट स्थित बैंक से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुई. जैसे ही वह स्वर्ण पथ टी-पॉइंट पर पहुंची तो स्पीड ब्रेकर पर अपनी स्कूटी की स्पीड को उन्होंने धीरे किया. तभी सामने से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ लिया और तेजी से गलियों में ओझल हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें- Theft Case in Jaipur: चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र

वृद्धा की चेन तोड़ ले गए बदमाश: चेन स्नेचिंग की पांचवी वारदात मानसरोवर थाना इलाके में घटित हुई है, जहां बाइक सवार दो बदमाश एक 59 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. 59 वर्षीय सरिता अग्रवाल अपनी एक परिचित शीलू के साथ उसकी स्कूटी पर बैठकर भृगु पथ से मिलाप नगर की ओर जा रही थी तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़कर गंगा जमुना पेट्रोल पंप की तरफ तेजी से फरार हो गए. वारदात के दौरान स्कूटी डिसबैलेंस होने के चलते दोनों महिलाएं स्कूटी से नीचे गिरते हुए बाल बाल बचीं.

युवक पर हमला कर लूटा मोबाइल: स्नेचिंग की छठी वारदात बगरू थाना इलाके में घटित हुई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. एक निजी कंपनी में काम करने वाला 25 वर्षीय रिंकू यादव कंपनी से काम पूरा करने के बाद दवा लेने के लिए केनरा बैंक के पास मेडिकल स्टोर पर जा रहा था, तभी एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए. बदमाशों ने पीछे से रिंकू के सिर पर किसी वस्तु से हमला किया और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

बदमाशों की तलाश जारी, मिले अहम सुराग: राजधानी में एक ही दिन में हुई स्नेचिंग की 6 वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है. पुलिस के हाथ बदमाशों के कई अहम सुराग लगे हैं जिसके आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का काम किया जा रहा है. वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ वारदातों में बदमाशों की बाइक के नंबर भी पुलिस के हाथ लगे हैं और उन नंबरों के आधार पर भी पुलिस बदमाशों को दबोचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details