जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में 28 अक्टूबर को ज्वैलर्स के साथ हुई 50 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की वारदात को लेकर सराफा व्यापारी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वारदात से जुड़े हुए अनेक साक्ष्यों पर गहनता से अनुसंधान किया.
पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले नवदीप, नसीब, मनजीत सिंह, विवेक यादव और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. वारदात की साजिश व्यापारी के दोस्त ने ही रची थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
पढ़ें.बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5.50 लाख रुपए की लूट
पीड़ित के जिगरी दोस्त ने बनाई लूट की साजिश
पुलिस ने जब लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लूट की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि पीड़ित सराफा व्यापारी का जिगरी दोस्त सुनील सोनी है. सुनील सोनी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ सोनारों के साथ धोखाधड़ी के पांच प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं.
धोखाधड़ी के एक प्रकरण में सुनील सोनी को कुछ महीने पहले माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात संदीप जाट से हुई. कुछ दिनों पहले सुनील सोनी जमानत पर रिहा हुआ जिसके बाद उसकी मुलाकात संदीप जाट के दोस्त मनजीत सिंह से हुई. इसके बाद सुनील ने मनजीत के साथ मिलकर सोनारों के साथ लूट करने की साजिश रची. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मनजीत सिंह ने अपने अन्य साथी नवदीप, नसीब, विवेक, अमित और मंजीत को जयपुर बुला लिया. इसके बाद सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके में एक मकान किराए पर रह कर रहने लगे और सुनील सोनी लूट की योजना तैयार करने में लग गए.