जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को देर रात चौमूं थाना पुलिस को महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो महिला की शिनाख्त गुलाब देवी के रूप में हुई. पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल मीणा, जगराम मीणा, हरिओम मीणा, रोहिताश मीणा, सुनिल मीणा और भूपेंद्र सैन को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें.चूरू में तीन साल की बेटी के साथ मां कुंड में कूदी, दोनों की मौत
जांच में पता चला कि मृतका के पति की मौत का हो चुकी है. जिसके बाद महिला दिल्ली के विद्युत विभाग में नौकरी कर रही थी. मृतका बाबूलाल मीणा के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इस दौरान मृतका और बाबूलाल मीणा ने प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश कर रखा था. आरोपी बाबूलाल मीणा को अंदेशा था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से शादी करके एक बच्चे को गोद लेना चाहती थी. पुलिस ने संदेह के चलते बाबूलाल मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.