जयपुर. राजधानी की ग्रामीण पुलिस ने 24 घंटों में ही ट्रक चालक के हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने ड्राइवर रत्तीराम गुर्जर की हत्या के आरोप में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र योगी, राजाराम, कन्हैया, मोहनलाल जाट बलदेव उर्फ बलवीर और मुकेश कुमार ने पारिवारिक कारणों के चलते पीट-पीटकर रत्तीराम गुर्जर की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई को देर रात घड़वाड़ा पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक ट्रक के पास एक व्यक्ति की लाश होने की सूचना मिली, जिसके बाद चंदवाजी थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और प्रथम दृष्टया मामला हत्या के प्रतीत होने पर घटनास्थल को सीज करवाया गया. मृतक की पहचान के प्रयास किए गए तो मृतक की पहचान रत्तीराम गुर्जर निवासी हाथोना जिला टोंक के रूप में हुई, जो कि ट्रक चलाता था. जिसकी अज्ञात व्यक्तियों ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी.
पढ़ें-भरतपुर: जमीनी विवाद में हैवानियत, वृद्ध से मारपीट और बहू से दुष्कर्म...फिर भी आरोपी गिरफ्त से दूर
शर्मा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया, जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की ओर से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. वहीं, गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष साइबर तकनीक के आधार पर जगह-जगह दबिश देकर हत्या के आरोपी मुकेश गुर्जर, राजाराम गुर्जर, बलदेव उर्फ बलवीर, मोहनलाल जाट, जितेंद्र योगी, कन्हैयालाल गुर्जर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मुकेश गुर्जर की सगाई आरोपी राजाराम गुर्जर की बड़ी लड़की से की गई थी. इस रिश्ते से मृतक नाखुश था, जिस कारण मृतक रत्तीराम गुर्जर बार-बार फोन कर आरोपी मुकेश गुर्जर को धमकी देता था. इसके संबंध में आरोपी मुकेश गुर्जर ने पुलिस थाने में परिवाद भी पेश किया था.
वहीं, आरोपी मुकेश गुर्जर की ओर से मृतक रत्तीराम को राजाराम के लड़के से रिश्ता नहीं तोड़ने का बोलने पर मृतक 5 जुलाई को अपने साथियों के साथ आरोपी राजाराम गुर्जर के घर में जबरदस्ती घुस गया. बाद में हल्ला होने पर मृतक रत्तीराम के साथी तो मौके से भाग छूटे, लेकिन रत्तीराम को कन्हैया गुर्जर और राजाराम गुर्जर ने पकड़ लिया. उसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने पीट-पीटकर रत्तीराम की हत्या कर दी. फिलहाल, हत्या के प्रकरण में तफ्तीश जारी है.