जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजधानी जयपुर में अब तक कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित हो गए है. वहीं लगातार पुलिसकर्मियों के कोरोना से संक्रमित मिलने के चलते कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के चेहरे पर शिकन देखी जा रही है.
राजधानी जयपुर में जहां सबसे पहले माणक चौक थाने का एक कांस्टेबल और रामगंज थाने का एक हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आए गए थे. तो वहीं शुक्रवार देर रात माणक चौक थाने का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राजधानी में अब तक कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.