राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लगातार 5वीं बार यूको बैंक के खाताधारकों के खाते से लाखों रुपये उड़ायें, अबतक 25 लाख से ज्यादा की ठगी - जयपुर यूको बैंक ठगी का मामला

यूको बैंक के खाताधारकों जरा सावधान हो जायें, क्योंकि इसी बैंक के खाताधारक के साथ लगातार 5वीं बार ठगी की वारदात हुई है. जहां पहले 4 खातों से 20 लाख से ज्यादा रुपये उड़ाए तो, वहीं अब की बार 5 लाख 25 हजार की चपत लगाई है.

bank fraud in jaipur, UCO bank account fraud in jaipurयूको बैंक के खाताधारक से ठगी, जयपुर यूको बैंक ठगी का मामला
यूको बैंक खाताधारक से ठगी यूको बैंक खाताधारक से ठगी

By

Published : Jan 21, 2020, 5:59 AM IST

जयपुर. यूको बैंक के खाताधारकों के चेक क्लोन के मामले को लेकर देर रात बड़ी अपडेट आई है. जिसके तहत एक बार फिर एक खाताधारक के अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो गए. 17 जनवरी के एक ही दिन में एक ही बैंक के 4 खातों से 20 लाख की राशि उड़ाने के बाद, सोमवार रात सोडाला थाना इलाके में पांचवीं वारदात सामने आई. जहां यूको बैंक में खाताधारक सौरभ रस्तोगी के खाते के चेक का क्लोन बनाया और जाली चेक से आरटीजीएस के जरिए 5 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए गए.

यूको बैंक खाताधारक से ठगी

दरअसल राजधानी में इन दिनों एक के बाद एक 5 चेक क्लोनिंग की ठगी की वारदात हुई है. पहले जहां गांधीनगर ब्रांच के प्रबंधक राम सिंह ने 5 लाख 45 हजार 985 रुपये की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं दूसरी एमआई रोड ब्रांच की 4.75 लाख रुपए की थी. तीसरी घटना अशोक नगर इलाके की ब्रांच मैनेजर शिवराज ने 4 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की सूचना दी. वहीं चांदपोल यूको बैंक की मैनेजर ज्योति मीणा ने 5 लाख 65 हजार 780 रुपए ठगी की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इन सब के बादअब पांचवीं वारदात सोमवार को सोडाला थाना इलाके में स्थित यूको बैंक में हुई.

ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की नागरिकता की जानकारी

पांचवी वारदात में शातिरों ने यूको बैंक में खाताधारक सौरभ रस्तोगी के खाते की चेक का क्लोन बनाया. फिर जाली चेक से आरटीजीएस के जरिए 5 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. जहां ये राशि हरियाणा के करनाल स्थित बैंक में ट्रांसफर की गई. जांच के दौरान विपिन मिगलानी नाम के युवक का नाम सामने आया है. इस युवक के खाते में रुपए ट्रांसफर हुए थे, जिसको लेकर शाखा प्रबंधक राजेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ये पढ़ेंःराजस्थान की इस ग्राम पंचायत में चुना गया सबसे कम उम्र का सरपंच

फिलहाल अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने मामले की स्पेशल टीम गठित की है. जिसके तहत साइबर और तकनीकी टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं जांच के दौरान बैंक अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है. जिसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details