जयपुर:राजस्थान में15वीं विधानसभा का पांचवा सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र की कार्यवाही 'वंदे मातरम' के नारे के साथ शुरू हुई. इसके बाद संसद से पास तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयकों को विधानसभा में पेश किया गया. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने 4 विधेयकों को सदन के पटल पर रखा.
शांति धारीवाल ने विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ 4 संशोधन विधेयक पेश किए. धारीवाल ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) ( राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर कराड़ (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन) विधेयक 2020 सदन में रखा.
यह भी पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पेश होगा संशोधन बिल
इन तीनों दिलों के साथ ही मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में सिविल प्रक्रिया संहिता राजस्थान संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान महामारी विधेयक संशोधन 2020 को सदन में रखा. इसके बाद लालचंद कटारिया ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020 पेश किया. सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 13 नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.