जयपुर.पहले चरण में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए जिले की तीन पंचायत समितियों में 597 उम्मीदवार मैदान में है. जयपुर जिले में पहले चरण में आमेर, मोजमाबाद और जालसू पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंगे. जालसू में सबसे अधिक 270 उम्मीदवार मैदान में हैं.
जयपुर जिले की तीन पंचायत समितियों में 597 उम्मीदवार मैदान में पंचायत आम चुनाव 2020 में जयपुर जिले के मोजमाबाद, आमेर और जालसू पंचायत समिति में नामांकन भरने की प्रक्रिया 8 जनवरी को हुई थी. गुरुवार को नामांकन वापस लेने की तारीख थी. गुरुवार को नाम वापस लेने का समय निकलने के बाद तीनों पंचायत समितियों की 80 ग्राम पंचायतों में कुल 597 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.
पढ़ेंःपंच-सरपंच के निर्विरोध निर्वाचन सर्टिफिकेट जारी करने पर आयोग ने लगाई रोक
आमेर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों के लिए 199 उम्मीदवार मैदान में है. इसी तरह से मोजमाबाद पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में 128 और जालसू पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में 270 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.
8 जनवरी को मोजमाबाद पंचायत समिति में 191 नामांकन पत्र भरे गए थे. इसी तरह से आमेर में 320 और जालसू में 427 नामांकन पत्र भरे गए थे. गुरुवार को नामांकन वापस लेने के दिन मोजमाबाद पंचायत समिति में 63, आमेर पंचायत समिति में 120 और जालसू पंचायत समिति में 157 नामांकन पत्र वापस लिए गए.
पढ़ेंः यहां पांच परिवारों ने मांगी प्रशासन से 'इच्छामृत्यु' की अनुमति...ये है वजह
इस तरह तीनों पंचायत समितियों में कुल 340 नामांकन वापस लिए गए हैं. आमेर पंचायत समिति में एक ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव निर्विरोध किया गया है. नामांकन वापस लेने के बाद मोजमाबाद पंचायत समिति में 128, आमेर में 199 और जालसू पंचायत समिति में 270 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इस तरह से पंचायत आम चुनाव में जयपुर जिले की तीनों पंचायत समितियों में 597 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.