जयपुर. प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 596 नए मामले सामने आए हैं. जहां सबसे अधिक मामले जयपुर जिले से सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 51,924 हो गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. बता दें कि अब तक प्रदेश में 784 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 43, अलवर से 26, बांरा से 23, बाड़मेर से 42, बीकानेर से 29, चित्तौड़गढ़ से 39, दौसा से 5, डूंगरपुर से 5, गंगानगर से 23, जयपुर से 71, जालोर से 11, झालावाड़ से 8, झुंझुनू से 1, करौली से 16, कोटा से 39, नागौर से 34, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 46, सवाई माधोपुर से 25, सीकर से 57, सिरोही से 18 और उदयपुर जिले से 28 नए पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं.