राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'वन्दे भारत मिशन' के तहत 5 फ्लाइट्स से 595 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर - यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

केंद्र सरकार के 'वंदे भारत मिशन' के तहत बुधवार को 5 फ्लाइट से 595 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. इस समय वंदे भारत मिशन का चौथा चरण चल रहा है, जिसमें विदेशों में फंसे प्रवासियों को राजस्थान वापस लाया जा रहा है.

jaipur news, जयपुर समाचार
5 फ्लाइट से 595 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

By

Published : Jul 8, 2020, 6:44 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासियों को अब वापस राजस्थान लाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को 5 फ्लाइट से 595 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया.

5 फ्लाइट से 595 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

14 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं राजस्थान

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन का इस समय चौथा चरण चल रहा है. अगर अभी तक की बात की जाए तो अभी तक 86 उड़ान से 14 हजार से अधिक प्रवासियों को वापस लाया गया है. वहीं, सभी के एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी का मेडिकल चेकअप भी करवाया जाता है. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों की बात की जाए तो कोरोना के सबसे अधिक मरीज कजाकिस्तान से आने वाले विद्यार्थियों में पाए गए है.

पढ़ें-दिनेश यादव ने संभाला ग्रेटर नगर निगम आयुक्त का पदभार, कहा- सफाई और आमजन के कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता

प्रवासी राजस्थानियों की उड़ानों को जयपुर के साथ उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर उतारने की तैयारी

अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विदेशों से वापस आ रहे प्रवासियों की फ्लाइटों को जयपुर के साथ ही उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में उतारने की तैयारियां की जा रही है. वहीं, इन जिलों के जिला कलेक्टरों को एयरपोर्ट के पास ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details