जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासियों को अब वापस राजस्थान लाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को 5 फ्लाइट से 595 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया.
14 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं राजस्थान
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन का इस समय चौथा चरण चल रहा है. अगर अभी तक की बात की जाए तो अभी तक 86 उड़ान से 14 हजार से अधिक प्रवासियों को वापस लाया गया है. वहीं, सभी के एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी का मेडिकल चेकअप भी करवाया जाता है. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों की बात की जाए तो कोरोना के सबसे अधिक मरीज कजाकिस्तान से आने वाले विद्यार्थियों में पाए गए है.