राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन पर 59 अनाधिकृत वाहन जब्त, 20 लोग गिरफ्तार - लॉकडाउन में पुलिस सख्त

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस बल सख्ती से लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना करवा रहें है. शहर में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 59 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं धारा 144 उल्लंघन पर 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

लॉकडाउन में पुलिस सख्त, जयपुर में लॉकडाउन, police action during lockdown, jaipur police in lockdown
लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन सख्त

By

Published : May 10, 2020, 11:28 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:58 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में डर का माहौल बना हुआ है. सरकार और प्रशासन लोगों को जागरुक कर कोरोनावायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

राजधानी में 566 स्थानों पर नाकाबंदी

जयपुर शहर में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 59 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. जयपुर पुलिस ने अब तक कुल 16,373 वाहन जब्त किए हैं. वहीं रविवार को धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब तक 952 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत 12 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 383 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस प्रशासन सख्त

बता दें कि राजधानी जयपुर के 34 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए 566 स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. पुलिस की ओर से 448 स्थानों पर दिन में और 118 पॉइंट पर रात में नाकाबंदी की जा रही है. वहीं अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये पढ़ें:CORONA UPDATE: प्रदेश में 106 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 3814


ड्रोन कैमर से हो रही निगरानी

इसके साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतया पालना के लिए ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरा से हो रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें:महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण

क्वॉरेंटाइन सैंटरों पर पुलिस बल तैनात

कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रेवल्स हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को 8 क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड दा क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया को लेकर भी प्रशासन सतर्क

जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी जयपुर पुलिस की सख्त निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details