राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत - लॉकडाउन के चलते नेपाल में फंसे

लॉकडाउन के चलते नेपाल में फंसे 586 भारतीय 29 और 30 मई को बनबसा के रास्ते भारत आएंगे.

uttarakhand state  indian citizen  बनबसा के रास्ते नेपाल से वापस आएंगे भारतीय  586 लोगों की घर वापसी  नेपाल में फंसे भारतीय
586 भारतीयों की होगी घर वापसी

By

Published : May 28, 2020, 9:57 AM IST

देहरादून/जयपुर.लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है. 29 और 30 मई को नेपाल में फंसे 586 भारतीय नागरिकों की घर वापसी होगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक 29 और 30 मई को नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को उत्तराखंड के बनबसा से होते हुए वापस लाया जाएगा.

586 भारतीयों की होगी घर वापसी

वापसी करने वाले 586 लोगों में उत्तराखंड के 25, राजस्थान के 168, महाराष्ट्र के 217 और हरियाणा के 72 लोग शामिल हैं. उत्तराखंड के बनबसा आने के बाद संबंधित राज्यों से बातचीत के बाद ही उन्हें गृह राज्य भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!

रिद्धिम अग्रवाल ने बताया की नेपाल से आने वाले भारतीयों के लिए हर राज्य ने अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए हैं. सभी राज्य सरकारें अपने लोगों को वापस लाने के लिए बसें भेजेंगी. उत्तराखंड सरकार अपने लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details