जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को रिकॉर्ड 338 पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं 5 लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5845 हो चुका है, तो वहीं अब तक 143 कुल मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 3, अलवर से 1, बाड़मेर से 17, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 12, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 3, दौसा से 1, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 87, जयपुर से 17, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 39, कोटा से 5, नागौर से 22, पाली से 77, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 7, सिरोही से 17, टोंक से 5, और 16 मामले उदयपुर से सामने आए हैं.
प्रदेश में कुल आंकड़े
कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 259, अलवर से 36, बांसवाड़ा से 72, बांरा से 4, बाड़मेर से 50, भरतपुर से 129, भीलवाड़ा से 82, बीकानेर से 65, चितौड़गढ़ से 160, चूरू से 49, दौसा से 39, धौलपुर से 28, डूंगरपुर से 211, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1640, जैसलमेर से 59, जालोर से 97, झालावाड़ से 50, झुंझुनू से 60, जोधपुर से 1110, करौली से 10, कोटा से 331, नागौर से 196, पाली से 209, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 53, सवाई माधोपुर से 17, सीकर से 52, सिरोही से 65, टोंक से 154 और उदयपुर से 417 मामले अब तक देखने को मिले हैं.