जयपुर. राजधानी के फतेहपुरा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान होमगार्ड का 57 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. होमगार्ड इतिहास में ये पहला मौका था जब कोई मुख्यमंत्री समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और गृह रक्षा के स्वयंसेवक की ड्यूटी की प्रशंसा भी की.
राजस्थान होमगार्ड का 57वां स्थापन दिवस समारोह इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि 57 साल का अरसा मामूली नहीं होता. होमगार्ड स्थापना दिवस का महत्व किसी भी दृष्टि से कम नहीं आंका जा सकता. लंबे समय से आप पूरे देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं, जो जिम्मेदारी आपको दी जाती हैं उसको निभाने में आप लोग कमी नहीं रखते. आपकी ड्रेस, आपका मार्चपास्ट वास्तव में मुझे बहुत ही अच्छा लगा. में प्रभावित हुआ इसके लिए तमाम आप जैसे साथियों को में बधाई देता हूं.
पढ़ेंःपी.चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस के साथ ही आप भी अपनी भूमिका बखूबी निभाते हैं और सरकार की भी प्रतिबद्धता है कि, के किस प्रकार से राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहे और अपराधों पर नियंत्रण रहे. वहीं राजस्थान सरकार होमगार्ड को संसाधन और सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. यही वजह है कि हमारी सरकार न 1 वर्ष की अवधि में होमगार्ड विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. हालांकि जिस रूप से होमगार्ड का गठन हुआ उसका अपना एक भवन नहीं बनना आश्चर्य की बात रही है. हम सबकी उसमें गलती रही होगी, लेकिन निदेशालय के लिए हमारी सरकार ने विद्याधर नगर में भूमि और धनराशि बजट में रखी है. उससे इस साल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा.
पढ़ेंःअशोक गहलोत सभी जिला कलेक्टर से लेंगे कल प्रगति की रिपोर्ट, कलेक्टरों से करेंगे सीधा संवाद
इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह रक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया. वही समारोह में बैंड डिस्प्ले आकर्षण का केंद्र रहा. समारोह में गृह रक्षा मंत्री भजनलाल जाटव, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक रफीक खान, डीजी होमगार्ड राजीव दासोत सहित अधिकारी और जवान मौजूद रहे.