राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी संकट के बीच गहलोत सरकार का ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर भारी फेरबदल, 57 IFS और 31 RAS का तबादला - Rajasthan latest news

राजस्थान में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत 57 IFS और 31 RAS के तबादले किए गए हैं. ये तबादले वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए किए गए हैं.

सचिन पायलट VS अशोक गहलोत, 57-ifs and 31ras transferred
आईएफएस और आरएएस जयपुर

By

Published : Aug 3, 2020, 9:26 AM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने मध्यरात्रि में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादला सूची जारी की है. एक सप्ताह में दूसरी बड़े स्तर पर जारी हुई तबादला सूची में 57 IFS और 31 RAS के तबादले किए गए हैं. इससे पहले 31 जुलाई को 97 RAS के तबादले और 1 अगस्त को 3 RAS के तबादले किए गए थे.

31 RAS के तबादले की कॉपी

संकट के बीच राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की प्रक्रिया जारी है. गहलोत सरकार ने रविवार देर रात 57 IFS और 31 RAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. 12 से अधिक उपखंड अधिकारी और 36 से अधिक डीएफओ बदले गए हैं. तबादला सूची में सरकार ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. खास बात यह है कि इस तबदला सूची में जातीय समीकरण के साथ वर्तमान राजनितक घटनाक्रम का विशेष ध्यान रखा गया है.

RAS तबादला सूची

बगावती विधायकों से टकराव वाले अधिकारियों को तरजीह

तबादला सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले के अधिकारियों को बदला गया है. वहीं जो बगावती विधायक हैं, उनसे टकराव करने वाले अधिकारियों को भी तरजीह दी गई है. इससे पहले 31 जुलाई को 97 आरएएस और 1 अगस्त को 3 आरएएस अधिकारियों के तबादले पहले ही चुके हैं. पहले जुलाई में भी IAS, IPS और RPS को बड़ी संख्या में तबादला कर ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम किया गया था. खास तौर से कोरोना संकट के वक्त लापरवाही कर रहे अधिकारियों पर गाज गिरी है.

विश्वेंद्र सिंह से टकराने वाली RAS को लगाया भरतपुर

गहलोत सरकार ने पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पसंदीदा अधिकारी को भरतपुर एडीएम के पद से हटा दिया है. बीना महावर भरतपुर की एडीएम होंगी. बीना महावर को पिछले साल पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को जवाब देना भारी पड़ गया था. सरकार ने 6 जुलाई 2019 को तत्कालीन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के कहने पर भरतपुर की जिला रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया था.

IFS अधिकारियों की तबादला की कॉपी

यह भी पढ़ें.Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच रविवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये स्पेशल रिपोर्ट

अब सरकार ने बीना महावर को भरतपुर का एडीएम लगाया है. विश्वेंद्र सिंह ने बीना महावर से कहा था-भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगवा सकती, तो अपना तबादला करवा लीजिए. जवाब में RAS बीना महावर ने कहा था, 'करवा दो तबादला'. इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र से भी अधिकारियों को बदला गया है. गहलोत सरकार ने सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) टोंक भी बदल दिया है. टोंक पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details