जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने मध्यरात्रि में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादला सूची जारी की है. एक सप्ताह में दूसरी बड़े स्तर पर जारी हुई तबादला सूची में 57 IFS और 31 RAS के तबादले किए गए हैं. इससे पहले 31 जुलाई को 97 RAS के तबादले और 1 अगस्त को 3 RAS के तबादले किए गए थे.
संकट के बीच राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की प्रक्रिया जारी है. गहलोत सरकार ने रविवार देर रात 57 IFS और 31 RAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. 12 से अधिक उपखंड अधिकारी और 36 से अधिक डीएफओ बदले गए हैं. तबादला सूची में सरकार ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. खास बात यह है कि इस तबदला सूची में जातीय समीकरण के साथ वर्तमान राजनितक घटनाक्रम का विशेष ध्यान रखा गया है.
बगावती विधायकों से टकराव वाले अधिकारियों को तरजीह
तबादला सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले के अधिकारियों को बदला गया है. वहीं जो बगावती विधायक हैं, उनसे टकराव करने वाले अधिकारियों को भी तरजीह दी गई है. इससे पहले 31 जुलाई को 97 आरएएस और 1 अगस्त को 3 आरएएस अधिकारियों के तबादले पहले ही चुके हैं. पहले जुलाई में भी IAS, IPS और RPS को बड़ी संख्या में तबादला कर ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम किया गया था. खास तौर से कोरोना संकट के वक्त लापरवाही कर रहे अधिकारियों पर गाज गिरी है.