जयपुर.राज्य की 7 हजार से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटराइजेशन किया जाएगा. इस वर्ष 1298 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का चयन कर लिया गया है और शेष समितियों का तीन वर्षों के भीतर चयन कर कम्प्यूटराइजेशन की प्रक्रिया की जाएगी. केंद्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त 557 पदों पर भर्ती के लिए भी राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड को अभ्यर्थना भेज दी गई है.
बुधवार को अपेक्स बैंक में नाबार्ड की 50वीं उच्च स्तरीय और राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने दी. केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रीय सहकारी बैंक पैक्स चयन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें. ताकि कम्प्यूटराइजेशन की आगामी कार्रवाई को पूरा किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर स्तर की बैठक का आयोजन इसी माह पूरा कर पैक्स चयन की सूचना भिजवाएं.
केंद्रीय सहकारी बैंकों में 557 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड को भेजी अभ्यर्थना - NABARD state level task force meeting
केंद्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त 557 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड को अभ्यर्थना भेज दी गई (Vacant posts in central cooperative banks) है. यह जानकारी सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7000 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटराइजेशन किया जाएगा.
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त 557 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड को अभ्यर्थना भेज दी गई है और शीघ्र ही बोर्ड द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर ली (Recruitment on vacant posts) जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि अपेक्स बैंक के स्तर पर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए ताकि केंद्रीय सहकारी बैंकों को दिए लक्ष्यों एवं उनके कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग हो सके.
गुहा ने कहा कि बैंक नाबार्ड व आरबीआई की गाइडलाइन्स का पालन करें और सूचनाओं को त्वरित रूप से भिजवायें. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के अधिकारी व्यावसायिक बैंकर की तरह कार्य कर बैंक के व्यवसाय में बढ़ोतरी करें. सहकारिता का दायरा व्यापक है और भारत सरकार भी अब इस और नई नीति जारी करने वाली है. इसलिए बैंक कार्यदक्षता में वृद्धि करें.