जयपुर. इन दिनों शादियों का सीजन है और ऐसे में चिकित्सा विभाग खाद्य पदार्थों में हो रहे मिलावट को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत मंगलवर को चिकित्सा विभाग ने जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में 550 किलो मिलावटी पनीर नष्ट करवाया.
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम ने आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉक्टर के के शर्मा के निर्देश में कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित श्रीराम पूरी में अरशद खान के गोदाम पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 550 किलो मिलावटी पनीर नष्ट करवाया. आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. केके शर्मा ने बताया की जयपुर शहर में इस पनीर को शादियों के सीजन में इस्तेमाल करना था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी. इस पर टीम ने कार्रवाई कर मिलावटी पनीर की बड़ी खेप पकड़ी.
पढ़ेंः सहायक सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम घोषित