राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक साल से बगराना डिपो में धूल फांक रही 53 मिडी बसों का अब होगा संचालन, रूट किया तय - Bagrana depot

जयपुर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए जेसीटीएसएल ने 1 साल से धूल खा रहीं 53 मिडी बसों का रूट अब निर्धारित कर दिया (JCTSL added 53 new buses in jaipur) है. साथ ही राजधानी के रूटों पर और इलेक्ट्रिक बसों को उतारने की भी तैयारी की जा रही है.

Mini bus in Jaipur
53 मिनी बसों का अब होगा संचालन

By

Published : May 23, 2022, 9:52 AM IST

जयपुर.शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए जेसीटीएसएल के बगराना डिपो में बीते 1 साल से धूल खा रही 53 मिडी बसों का रूट अब निर्धारित कर दिया गया है. शहर में टोडी, बगराना और विद्याधर नगर डिपो से चल रही 275 बसों की संख्या बढ़ा दी गई है, अब इस रूट पर 328 बसें संचालित (JCTSL added 53 new buses in jaipur) होंगी. बसों की संख्या बढ़ने से ना सिर्फ शहर वासियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि जेसीटीएसएल के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

शहर में संचालित जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की कई बसें मेंटेनेंस की कमी से खराब स्थिति में हैं. इसे मद्देनजर रखते हुए बीते साल जेसीटीएसएल की 100 नई मिडी बसों को जोड़ा गया था. लेकिन तत्कालीन जेसीटीएसएल के ओएसडी वीरेंद्र वर्मा को एसीबी ने 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. उसके बाद से आधी बसे हीं संचालित हो सकी , जबकि नई आई 50 और मिडी बसें शक के घेरे में आ गईं और तीन बसें तकनीकी खराबी के कारण बकराना डिपो पर ही खड़ी रहीं.

पढ़ें.जयपुर : मेंटेनेंस के अभाव में ट्रांसपोर्ट लाइफ लाइन ही बन रही जान पर भारी

अब जाकर 53 मिडी बसों के संचालन को मिली हरी झंडी:जेसीटीएसएल के बगराना डिपो में खड़ी इन बसों के संचालन के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के तहत CIRT से तकनीकी जांच कराई गई है. CIRT से प्राप्त रिपोर्ट को देखते हुए बस संचालन के फैसले के बाद जनप्रतिनिधियों और जनता की मांग पर जन सुविधा को मद्देलजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि अब बगराना आगार से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप Gross Cost Contract Model पर बसों का संचालन होगा.

इलेक्ट्रिक बसों को रूट से जोड़ने की तैयारी:वर्तमान में शहर में 47 मिडी बसें संचालित हैं, जोकि बगराना से संचालित होती हैं. इन बसों को 5 रूटों पर चलाया जाता है. करीबन 20 हजार यात्री इन रूटों पर प्रतिदिन सवार होते हैं. लेकिन अब बसों कि संख्या के बढ़ने से 5 रूटों की संख्या बढ़कर 11 कर दी गई है. जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े से जोड़ने की तैयारी भी की जा रही है. बीते दिनों जो सैंपल बस आई थी, उसका निरीक्षण CIRT की ओर से कर लिया गया है. फिलल आभी सैंपल की रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसके बाद जल्द ही ये कार्रवाई भी पूरी होगी. बता दें कि जेसीटीएसएल इन बसों को खरीदेगा नहीं, बल्कि इनका प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगा. यानी प्रति 66.50 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान जेसीटीएसएल की तरफ से किया जाएगा.

इन रूट पर संचालित होंगी नई मिडी बसें :

मार्ग संख्या रूट बसों की संख्या
1 A

ट्रांसपोर्ट नगर से वीकेआई 17

7
3 A

छोटी चौपड़ से सांगानेर

15
4 A

कानोता से रेलवे स्टेशन

7 6 A

एयरपोर्ट से खिरनी फाटक

16 10 B

गलता गेट से निवारू

10 11

अजमेरी गेट से गोनेर

5
18

चांदपोल से कालवाड़

2
30

बड़ी चौपड़ से जमवारामगढ़

7 AC 5

अग्रवाल फार्म से आमेर

8 AC 7

चौंमू पुलिया से दांतली फाटक

14 AC 8

छोटी चौपड़ से मुंडियारामसर

7

ABOUT THE AUTHOR

...view details