जयपुर.जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना में अगस्त महीने में ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से लगाए गए शिविरों में 526 पट्टे जारी किए गए. इससे जेडीए को 28 करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं, अब सितंबर महीने में भी बची हुई कॉलोनियों के पट्टे जारी करने के लिए नियमन शिविर लगाए जाएंगे.
पृथ्वीराज नगर योजना के अगस्त महीने में 526 पट्टे जारी पृथ्वीराज नगर के कॉलोनीवासियों को राहत देने के लिए जेडीए प्रशासन की ओर से अगस्त महीने में नियमन शिविर लगाए गए. जेडीए की ओर से लगाए गए नियमन शिविरों में ऑनलाइन आवेदन, डिमांड नोट जारी करने और पट्टे जारी करने का कार्य किया गया. अगस्त महीने में जेडीए ने 526 पट्टे जारी किए, जिससे 28 करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
पढ़ें-राजस्व के लिए जेडीए अपनी नई आवासीय योजनाओं का करेगा प्रमोशन
पृथ्वीराज नगर उत्तर प्रथम में 144, उत्तर द्वितीय में 126, दक्षिण प्रथम में 125 और दक्षिण द्वितीय में 141 पट्टे जारी किए गए. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की विभिन्न स्कीम को लेकर पॉलिसी डिसीजन किया गया है. उनके नियमन शिविर नियमित लगाए जा रहे हैं. पृथ्वीराज नगर में जेडीए के सभी 4 जोन में 20 शिविर लगाकर 526 पट्टे जारी किए गए.
वहीं, जेडीए की ओर से सितंबर में भी शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है. जेडीसी गौरव गोयल ने कहा कि जब तक नियमन योग्य सभी कॉलोनियों के नियमन नहीं हो जाते, तब तक ये शिविर जारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि यहां करीब 700 कॉलोनी है, जिनमें 500 के शिविर लगाए जा चुके हैं और बचे हुए प्रक्रियाधीन है.
बता दें कि जेडीए की ओर से आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविरों में मौके पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं. पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर वैशाली नगर, चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय पर, जबकि पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर मानसरोवर सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित किए गए.