राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना अपडेट: प्रदेश में 52 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में 9 मामले आ चुके हैं सामने - Number of corona virus positive patients

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 9 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.

राजस्थान कोविड-19 ट्रैकर,  Rajasthan covid-19 Tracker
राजस्थान कोविड-19 ट्रैकर

By

Published : Mar 28, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर.प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में 9 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं. जिसके बाद राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है.

कोविड-19 ट्रैकर

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव केसों की संख्या भीलवाड़ा और जयपुर में है. वहीं पिछले 24 घंटों में 9 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं और डूंगरपुर, चूरू में भी पॉजिटिव केस अब देखने को मिले हैं.

पढ़ें-जिंदा रहेंगे तभी तो पैसा काम आएगा, अभी लोगों की मदद के लिए खर्च करें : खाचरियावास

जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. आंकड़ों की बात करें तो भीलवाड़ा से 22, झुंझुनू से 6, जयपुर से 10, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 6, डूंगरपुर से 2, अजमेर से 1 और चूरू से 1 केस कोरोना वायरस का अब तक सामने आ चुका है.

वहीं, जयपुर के रामगंज इलाके में भी 1 नए मामले की पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है. जिसके बाद सरकार ने जयपुर के 10 थानों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2845 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उसके बाद 2486 टेंपल नेगेटिव आए हैं, 52 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 309 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details